यूपी में फावड़ा मारकर पत्नी की हत्या, खेत में फेंकी लाश
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले में एक गुस्साए पति ने पत्नी से बहस के बाद उसकी नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी।
भोपा थाना के प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद उसने पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई है और आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। (वार्ता)