• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat, temple of Mathura, Mathura, religious place
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मई 2018 (10:10 IST)

मथुरा के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी...

Threat
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की कथित धमकी का पोस्टर लगने के बाद एहतियातन धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को यहां बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कल माल गोदाम रोड पर एक साधारण कागज पर लिखकर पोस्टर लगा दिया, जिसमें मंदिरों को बम से उड़ाने की बात लिखी थी।


उन्होंने बताया कि इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद अगर कुछ भी सच्चाई पाई तो माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह शरारती तत्वों की हरकत है।

उन्होंने बताया कि इस पोस्टर पर धमकी के बाद जीआरपी, आरपीएफ और हाईवे पुलिस को काफी परेशानी में डाल दिया। तीनों ने ही सघन स्टेशनों आदि पर चेकिंग की। गौरतलब है कि इसके पहले भी इसी तरह की धमकी फोन एवं पत्र के माध्यम से मिली है, जिसमें जांच के बाद शरारती तत्वों का हाथ होना पाया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिना पेट्रोल सड़कों पर दौड़ेगी बजाज और टीवीएस की बाइक