मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat to Salman advocate
Written By
Last Modified: जोधपुर , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (14:52 IST)

अब सलमान खान के वकील को मिली धमकी

Salman Khan
जोधपुर। काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान की पैरवी कर रहे वकील महेश बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। 
 
बोड़ा का कहना है कि गुरुवार रात से उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। गौरतलब है कि अदालत ने सलमान को इस मामले में पांच साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही शुक्रवार को जोधपुर सेशन्स कोर्ट में सलमान की जमानत याचिका पर भी सुनवाई पूरी हो चुकी है और जज ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा लिया है, जिस पर फैसला शनिवार को आएगा।
 
महेश बोड़ा ने गैंगस्टर गैंगस्टर रवि पुजारी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। बोड़ा के मुताबिक धमकी में कहा गया है कि वे सलमान मामले की सुनवाई के दौरान मौजूद न रहें। उन्होंने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जानकारी दे दी है। 
 
गौरतलब है कि सलमान को लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई थी। इस समय विश्नोई गैंग के गुर्गे जोधपुर सेंट्रल जेल में ही बंद हैं, जहां सलमान को रखा गया है। 
ये भी पढ़ें
राहुल ने आंबेडकर को लेकर मोदी पर निशाना साधा