वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों का लोकसभा से इस्तीफा
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं माने जाने से नाराज वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के पांचों सदस्यों ने शुक्रवार को अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अपने इस्तीफे सौंप दिए।
लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस के नेता एम राजमोहन रेड्डी ने बताया कि उनके साथ पार्टी के अन्य सांसदों सुब्बा रेड्डी, मिधुन रेड्डी, अविनाश रेड्डी और एस. प्रसादराव वेलगापल्ली ने शुक्रवार पूर्वाह्न श्रीमती महाजन को अपने इस्तीफे सौंप दिए।
राजमोहन रेड्डी के अनुसार, उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि सरकार आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की उनकी मांग पर विचार नहीं कर रही है। उनका भरोसा सरकार से उठ गया है, इसलिए वे विरोध में इस्तीफा दे रहे हैं।
वाईएसआर कांग्रेस ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नौ सीटें जीती थीं, लेकिन उसके तीन सांसद पार्टी छोड़कर तेलुगू देशम् पार्टी में और एक तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो गए थे। (वार्ता)