मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Drinker Policman kills wife
Written By
Last Modified: एटा , रविवार, 13 मई 2018 (12:07 IST)

शराबी सिपाही ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

शराबी सिपाही ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या - Drinker Policman kills wife
एटा। उत्तरप्रदेश में एटा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष के समीप बने सरकारी मकान में रह रहे एक सिपाही ने शराब के नशे में अपनी 26 वर्षीय पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस के अनुसार बड़ौत जिले का रहने वाला नितिन नामक यह सिपाही एटा में कार्यरत है तथा अपनी पत्नी नीतू के साथ जिला नियंत्रण कक्ष के समीप बने सरकारी आवासों में रहता था। नितिन अत्यधिक शराब पीने का आदी था जिसका उसकी पत्नी नीतू विरोध करती थी।
 
सरकारी आवासों में रह रहे अन्य पुलिसकर्मियों के अनुसार शनिवार की देर रात जब सिपाही नितिन अत्यधिक शराब पीकर अपने आवास पहुंचा, तो पत्नी ने उसे टोक दिया। आरोप है कि इसी पर उत्तेजित हो उसने पहले नीतू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
 
मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया, सीओ सिटी वरुण कुमार और कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्र मौके पर पहुंच गए, जहां शराब के नशे में धुत पड़े नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शत्रुघ्न का तंज, मोदी के भाषणों में सच्चाई नहीं