शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Puducherry Lieutenant Governor sends Narayanasamy's resignation to the President
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (15:56 IST)

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने नारायणसामी का इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा

Puducherry
पुडुचेरी। पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने केन्द्र शासित क्षेत्र के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी का इस्तीफा सोमवार को राष्ट्रपति के पास भेज दिया।

विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही नारायणसामी ने उप राज्यपाल को दिन में ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उप राज्यपाल ने राष्ट्रपति को इस्तीफा मेल के जरिए भेजा है।

गौरतलब है कि नारायणसामी मंत्रिमंडल के शेष मंत्रियों- आर. कमलकन्नन, एम.ओ.एच.एफ. शाहजहां और एम. कंदासामी और कांग्रेस तथा द्रमुक के विधायकों और एक निर्दलीय सदस्य के साथ दोपहर को राज निवास में पहुंचे थे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।(भाषा)