शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Prime Minister Narendra Modi, social media
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:08 IST)

नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो डालने पर गिरफ्तार हुआ युवक

नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो डालने पर गिरफ्तार हुआ युवक - Prime Minister Narendra Modi, social media
मुरैना (मप्र)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर भाजपा समर्थकों के जिले के बानमोर पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद इस फोटो को सोशल मीडिया पर कथित रूप से डालने के लिए पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
जिले के बानमोर कस्बे के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आत्माराम शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि बानमोर कस्बे में गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद भाजपा समर्थकों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद कारण पुलिस ने बानमोर के निवासी और मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले असलम खान (25) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि असलम ने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो तैयार कर फेसबुक पर वायरल कर दी। यह फोटो मुरैना में भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने देखी और इसकी सूचना बानमोर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामबरन मावई को दी।
 
शर्मा ने बताया कि फेसबुक पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट वायरल होते ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया तथा मावई के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता बानमोर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की विस्तृत जांच चल रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत के दावे पर बोले फारुक अब्दुल्ला- पीओके तुम्हारे बाप का नहीं...