शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Farooq Abdullah, Pakistan-administered Kashmir
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:15 IST)

भारत के दावे पर बोले फारुक अब्दुल्ला- पीओके तुम्हारे बाप का नहीं...

भारत के दावे पर बोले फारुक अब्दुल्ला- पीओके तुम्हारे बाप का नहीं... - Farooq Abdullah, Pakistan-administered Kashmir
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत सरकार की नीति के विरुद्ध विवादित बयान देते हुए कहा कि क्या पीओके तुम्हारे बाप का है?
उल्लेखनीय है कि कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है, जो पीओके के नाम से जाना जाता है। इसके बारे में भारत सरकार का मानना है कि कश्मीर का यह हिस्सा भी भारत का है और पाकिस्तान को इस पर से कब्जा छोड़ देना चाहिए। 
 
जम्मू कश्मीर के चिनाब घाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने कहा कि पीओके अभी पाकिस्तान के कब्जे में है। ये भारत की निजी जायदाद नहीं है, इसलिए वो उस पर अपने बाप-दादाओं से मिली जायदाद की तरह दावा नहीं कर सकता। अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को भी एक पक्ष बताया। इस कार्यक्रम में फारूक के बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। 
 
अब्दुल्ला ने कहा कि भारत सरकार के पास पाकिस्तान से बातचीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। न्यूज 18 की के मुताबिक केन्द्र की यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके अब्दुल्ला ने कहा कि भारत में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो पीओके को पाकिस्तान से वापस ले सके और न ही पाकिस्तान भारतीय कश्मीर को छीन सकता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच फंसकर कश्मीर की मासूम जनता को कष्ट सहना पड़ रहा है।
 
अब्दुल्ला ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छी औलाद अपनी मां को कष्ट से बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी को नोटबंदी से जनता को हुई दिक्कतों के लिए माफी मांगनी चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि जिसकी शादी (मोदी की) न हुई हो उन्हें इस बात का अहसास नहीं हो सकता कि ढाई लाख में बेटियों का ब्याह करना संभव नहीं है। 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर की 38 हजार वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में