• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pregnant woman shot dead
Last Updated : गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (14:56 IST)

ओडिशा के सुंदरगढ़ में बदमाशों ने गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या की

ओडिशा के सुंदरगढ़ में बदमाशों ने गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या की - Pregnant woman shot dead
भुवनेश्वर। ओडिशा के सुंदरगढ़ (Sundargarh) जिले में 2 अज्ञात व्यक्तियों ने एक गर्भवती (pregnant) महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी। मृतका की पहचान जिले के टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिरदापाली गांव के देबेन बेहेरा की पत्नी सौम्यामयी बेहेरा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि महिला 7 महीने की गर्भवती थी।ALSO READ: छतरपुर में देर से आने पर डांटा तो छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार मंगलवार देर रात 2 अज्ञात लोगों ने सौम्यामयी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब सौम्यामयी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसके सोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ALSO READ: छतरपुर में स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या, 2 छात्रों गोली मारकर उतारा मौत के घाट
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। देबेन ने कहा कि जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी जिससे मैं जाग गया। जब मैं आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जॉय बांग्ला अब बांग्लादेश में राष्ट्रीय नारा नहीं