मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Murder of principal in school in Chhatarpur
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (17:08 IST)

छतरपुर में स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या, 2 छात्रों गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Murder of school principal in Chhatarpur
भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरत करने  वाली बात यह है कि स्कूल में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या की है। पूरा मामला छतरपुर के धमौरा शासकीय स्कूल का है जहां पर प्रिंसिपल सुरेंदर कुमार सक्सेना को स्कूल के अंदर ही दो छात्रों ने गोली मार दी। हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब प्रिंसिपल जब बाथरूम जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आएं दो छात्रों ने प्रिसिंपल की गोली मारकर हत्या कर दी।

छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा स्थित शासकीय स्कूल में आज सुबह स्कूल चल रहा था तभी प्रिंसिपल सुरेंदर कुमार सक्सेना टॉयलेट जाने के लिए निकले थे। जैसे ही बाथरूम के पास पहुंचे, इसी दौरान स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने पीछे से प्रिसिंपल को गोली मार दी। गोली सिर में लगने से प्रिंसिपल की मौके पर मौत हो गई।

स्कूल में गोली की आवाज सुनकर और प्रिंसिपल की हत्या की खबर फैलते ही हड़कंप मच या। शिक्षक और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची है। वहीं, हत्या के आरोपी दोनों छात्र फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। छात्रों ने प्रिंसिपल की हत्या क्यों की इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में स्कूल के शिक्षक और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें
CM देवेंद्र फडणवीस बोले- महायुति को बड़ी जीत में हिंदुत्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई