शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Post DM, hight 3 foot 2 inch
Written By
Last Modified: अजमेर , शुक्रवार, 4 मई 2018 (15:20 IST)

कद 3 फुट 2 इंच, पद कलेक्टर

कद 3 फुट 2 इंच, पद कलेक्टर - Post DM, hight 3 foot 2 inch
अजमेर। विधानसभा चुनाव से पहले हुई प्रशासनिक सर्जरी के तहत राजस्थान सरकार ने बुधवार रात 81 अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें आरती डोगरा का नाम भी है। वह अजमेर की सबसे छोटी कलेक्टर होगी। 
 
आरती की हाइट 3 फुट 2 इंच हैं और वे अपने तेज तर्रार मिजाज की वजह से जानी जाती है। वे इससे पहले बीकानेर कलेक्टर समेत कई बड़े प्रशासनिक पदों पर रही है।
 
वे फिलहाल जोधपुर डिस्कॉम में एमडी है। वह यह पद संभालने वाली पहली महिला आईएएस हैं।  
ये भी पढ़ें
3 कैमरे वाले Huawei P20 Pro पर मिल सकता है 11 हजार का डिस्काउंट...