शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police handed over notice to director of Tandav web series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (01:14 IST)

'तांडव' मामला : वेब सीरीज के निर्देशक को पुलिस ने थमाया पेश होने का नोटिस

'तांडव' मामला : वेब सीरीज के निर्देशक को पुलिस ने थमाया पेश होने का नोटिस - Police handed over notice to director of Tandav web series
मुंबई। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दल ने गुरुवार को 'तांडव' वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वेब श्रृंखला के निर्माताओं और अभिनेताओं के विरुद्ध लखनऊ में दर्ज मामले की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का दल मुंबई आया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस जब जफर के घर पहुंची तब वह घर पर नहीं थे और ताला लगा हुआ था। इसलिए उन्होंने परिसर में नोटिस चिपका दिया।उन्होंने कहा, नोटिस के अनुसार, जफर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने 27 जनवरी को सुबह 10 बजे पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के जफर के घर जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में पुलिस का दल वेब श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों के घर जाकर भी उनसे बयान दर्ज कराने को कह सकता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 की मौत