रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. place for yogis maharajas in temples mutts not politics maharashtra congress mla praniti shinde
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (20:01 IST)

'योगियों और महाराजाओं की जगह मंदिरों, मठों में है, राजनीति में नहीं', महाराष्ट्र की कांग्रेस MLA का बयान

'योगियों और महाराजाओं की जगह मंदिरों, मठों में है, राजनीति में नहीं', महाराष्ट्र की कांग्रेस MLA का बयान - place for yogis maharajas in temples mutts not politics maharashtra congress mla praniti shinde
पुणे। महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने सोमवार को कहा कि ‘योगियों’ और ‘महाराजाओं’ की जगह मंदिर और मठ हैं, राजनीति नहीं।
 
शिंदे ने यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को नजर में रखते हुए विवादास्पद कृषि कानून वापस लिए और उसने वह चुनाव आसानी से जीत लिया।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने कहा कि हम योगियों और महाराजाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका स्थान मंदिरों और मठों में हैं, राजनीति में नहीं। जब योगी और महाराजा राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो देश बर्बाद होना शुरू हो जाता है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने कृषि कानून रद्द करने के लिए एक साल का इंतजार किया और इस दौरान 700 लोगों की मौत हो गई। ..... शर्म आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
सावधान! भारत में दस्तक दे सकती है Coronavirus की चौथी लहर...