गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. horrific road accident in maharashtra 4 killed
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (11:47 IST)

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 16 अन्य घायल

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 16 अन्य घायल - horrific road accident in maharashtra 4 killed
पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर एक ट्रक के ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारने से 4 'वारकरियों' की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। भगवान विट्ठल के भक्तों को 'वारकरी' कहते हैं।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा रविवार देर रात 11 बजे कोंडी गांव के पास हुआ। सोलापुर ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, वारकरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर ‘एकादशी’ मनाने के लिए पंढरपुर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि तभी रास्ते में एक ट्रक का टायर फटने से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में पड़ोसी उस्मानाबाद जिले के तुलजापुर के रहने वाले बीस वारकरी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से चार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य 16 लोगों का इलाज चल रहा है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजस्‍थान में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे करीब 26 लाख रुपए