गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Alwar, Rajasthan, the miscreants fled after taking out the ATM machine of the bank
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (12:40 IST)

राजस्‍थान में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे करीब 26 लाख रुपए

राजस्‍थान में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे करीब 26 लाख रुपए - In Alwar, Rajasthan, the miscreants fled after taking out the ATM machine of the bank
राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि बीती रात वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एटीएम मशीन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को ही उखाड़कर अपने साथ ले गए। एटीएम मशीन में 25 लाख 83 हजार रुपए नकद थे।

खबरों के अनुसार, शनिवार देर रात अलवर के तिजारा फाटक ओवर ब्रिज के पास एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए। रात के समय एटीएम में कोई गार्ड नहीं था। बदमाश एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर अपने साथ ले गए।

सुबह लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और बैंककर्मियों को दी। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। बदमाश गाड़ी की मदद से एटीएम को उखाड़कर ले गए हैं। पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक कर रही है।
ये भी पढ़ें
स्पीकर पर भड़के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, लखीसराय मामले में CM और स्पीकर आमने-सामने