मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. ATM transaction charges to increase
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (08:58 IST)

बड़ी खबर, महंगा होगा ATM से पैसे निकालना

बड़ी खबर, महंगा होगा ATM से पैसे निकालना - ATM transaction charges to increase
नई दिल्ली। नए साल में ATM से पैसे निकालना लोगों को महंगा पड़ेगा। ग्राहकों को एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ज्यादा बैंक चार्ज देना होगा।
 
अगले महीने से ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर 20 रुपए के जगह 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन पर देने होंगे। आरबीआई ने कहा था कि ज्यादा ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढ़ने के कारण ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाकर 21 रुपए करने की इजाजत दी है।
 
RBI ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति ट्रांजेक्शन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से 6 रुपए करने की इजाजत दी है।
 
ग्राहक अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र बने रहेंगे। वे मेट्रो सिटी में अन्य बैंक के एटीएम से 3 और गैर-मेट्रो केंद्रों में 5 मुफ्त लेनदेन भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एमपी के 2 पुलिस जवानों सहित 4 की मौत