मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Twitter stops sharing Photo and video without permission
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (07:58 IST)

Twitter का बड़ा फैसला, बगैर अ‍नुमति फोटो, वीडियो शेयर करने पर रोक

Twitter का बड़ा फैसला, बगैर अ‍नुमति फोटो, वीडियो शेयर करने पर रोक - Twitter stops sharing Photo and video without permission
न्यूयॉर्क। ट्विटर ने यूजर्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाया है। सोशल नेटवर्किंग साइट अब कि वह अपने किसी भी यूजर्स के फोटो, वीडियो और व्यक्तिगत मीडिया को बिना अनुमति के अन्य व्यक्ति को शेयर करने की अनुमति नहीं देगी।
 
ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह अपडेट मानवाधिकार मानकों के साथ हमारी सुरक्षा नीतियों को संरक्षित करने के लिए जारी हमारे काम का एक हिस्सा है। इसे विश्व स्तर पर लागू कर दिया गया है।
 
पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी की गोपनीयता नीति के तहत पहले से ही अन्य लोगों के फोन नंबर, पते और आईडी जैसे जानकारियां साझा करने पर रोक लगी है। यह नया अपडेट अपने यूजर्स को और अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
 
पोस्ट में यह भी कहा गया है कि जब हमें संबंधित व्यक्तियों या अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया जाता है कि उन्होंने अपनी निजी छवि या वीडियो साझा करने के लिए सहमति नहीं दी है, तो हम इसे हटा देंगे।