बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Good News : Central Railway reverts platform ticket price to Rs 10 at CSMT, LTT and 4 other stations
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (08:36 IST)

रेलयात्रियों के लिए Good News ! मध्य रेलवे ने घटाए प्लेटफार्म टिकट के दाम, यह होगी नई कीमत

central railway platform ticket price cut price
मुंबई। महाराष्ट्र में मध्य रेलवे ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील के साथ ही यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया दिया है। मध्य रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दामों में कटौती की है।

मध्य रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक कोविड -19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी द्वारा CSMT , दादर,  LTT , ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए से घटाकर से वापस 10 रुपए करने का फैसला लिया गया है।

मध्य रेलवे ने कहा है कि कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप को राज्य सरकार की सार्वभौमिक पास प्रणाली से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: तमिलनाडु और केरल में हुई वर्षा, अन्य राज्यों में बारिश की संभावना