गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. PhD holder killed wife and 2 children
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2019 (11:57 IST)

पीएचडीधारक ने की पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, खुद ने की आत्महत्या

PhD holder
गुड़गांव। यहां के सेक्टर 49 में उप्पल साउथएंड में अपने फ्लैट में 55 वर्ष के एक पीएचडीधारक ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात को हुई। स्थानीय लोगों ने सोमवार को पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जब उन्होंने सुबह से परिवार को बाहर निकलते नहीं देखा। पुलिस ने परिवार के सभी 4 सदस्यों को फर्श पर मृत पाया।
 
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकाश सिंह (55) ने अपनी पत्नी सोनू सिंह (50), बेटी अदिति (22) और बेटे आदित्य (13) की धारदार हथियार से हत्या की, जब वे सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने बाद में खुद छत के पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
 
उसने हैदराबाद स्थित रासायनिक कारखाने में काम किया था। वह पिछले 8 साल से गुड़गांव में रह रहा था। प्रकाश उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था। उसकी पत्नी गुड़गांव में अपना स्कूल चला रही था।
 
कथित तौर पर प्रकाश का लिखा गया एक सुसाइड नोट घटनास्थल से मिला। इसमें उसने लिखा था, वह अपने परिवार को संभालने में सक्षम नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
हाईकोर्ट के जज ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- वंशवाद और जातिवाद से होती हैं जजों की नियुक्तियां