बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muder for 10 rupee old note in Mumbai
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2019 (16:46 IST)

10 रुपए के पुराने नोट पर बवाल, चाकू मारकर हत्या

Mumbai
मुंबई। मुंबई के दादर इलाके में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 10 रुपए के नोट को लेकर हुई बहस के चलते 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
 
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात पीड़ित हनीफ सिद्दीकी दादर (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर से रेहड़ी वाले से सब्जी खरीद रहे थे। पुराना नोट देने पर रेहड़ी वाले से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई। इस पर रेहड़ी वाले ने सिद्दीकी को चाकू मार दिया।
 
सिद्दीकी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सब्जी विक्रेता मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था और उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्रिप्टो करेंसी के जरिए 100 करोड़ की ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश