शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Soum Bapu Rao
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2019 (15:45 IST)

सिर काटने वाले बयान को लेकर विवाद में फंसे भाजपा सांसद सोयम बापू राव

सिर काटने वाले बयान को लेकर विवाद में फंसे भाजपा सांसद सोयम बापू राव - BJP MP Soum Bapu Rao
हैदराबाद। भाजपा के एक सांसद ने कथित तौर पर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर कोई मुस्लिम लड़का आदिवासी लड़कियों का पीछा करता है, तो उसका सिर काट दिया जाएगा। आदिलाबाद के सांसद सोयम बापू राव का एक वीडियो कथित तौर पर सोमवार को वायरल हो गया।
 
वीडियो क्लीप में वह कथित तौर पर कह रहे हैं कि ‘मैं मुस्लिम युवाओं से कहना चाहता हूं, कि अगर तुम हमारी आदिवासी लड़कियों का पीछा करने की कोशिश करते हो, तो तुम्हारा सिर काट दिया जाएगा। मैं आदिलाबाद जिले में अल्पसंख्यक युवा भाइयों से अनुरोध कर रहा हूं, हमारी लड़कियों का पीछा न करें।
 
वीडियो क्लिप में उन्होंने कहा कि तुम्हारे लिए मुश्किल हो जाएगा अगर हमने तुम्हारा पीछा करना शुरू कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं का एक समूह अदिलाबाद पुलिस से मिलकर भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : देश के आधे हिस्से में छाया मानसून, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश