शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (23:04 IST)

विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर भी Rishabh Pant अधिक पॉजीटिव रहे

विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर भी Rishabh Pant अधिक पॉजीटिव रहे - Rishabh Pant
साउथैम्प्टन। चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने के बावजूद वे पॉजीटिव रहे।
 
पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा कि जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पॉजीटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया। मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा।
 
उन्होंने कहा कि हम सभी का सपना भारत को जिताना है। जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थीं। मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया। पंत ने कहा कि मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था। अब मुझे वह मौका मिला है तो बहुत खुशी है।
ये भी पढ़ें
विश्व कप में इंग्लैड और श्रीलंका के बीच रोमांचक मैच के हाईलाइट्स