शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rishabh Pant contract with Himalaya men
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2019 (13:48 IST)

हिमालया के एड में विराट कोहली और ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वा‍यरल हुआ वीडियो

हिमालया के एड में विराट कोहली और ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वा‍यरल हुआ वीडियो - Virat Kohli and Rishabh Pant contract with Himalaya men
बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है। 
 
हिमालया ने कोहली और पंत के साथ 'मेंस फेसकेयर रेंज' के प्रचार के लिये करार किया। कोहली और पंत इसके प्रचार में 'लुकिंग गुड एंड लविंग इट' कहते नजर आयेंगे। 
 
कोहली ने इस करार के बारे में कहा कि मैं टीम हिमालया का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं लंबे समय से हिमालया के उत्पादों से जुड़ा हूं। पंत ने कहा कि हिमालया पिछले 88 साल से लोगों को खुश और स्वस्थ रखने में प्रयासरत है। इसका ब्रांड दूत बनकर मुझे खुशी हो रही है।
 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को रोकने के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ यह खतरनाक गेंदबाज