• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. iyon morgan 1 maich ke lie nilambit 33/5000 Eoin Morgan suspended for 1 match
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2019 (19:07 IST)

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 1 मैच के लिए निलंबित, 40 फीसदी जुर्माना

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 1 मैच के लिए निलंबित, 40 फीसदी जुर्माना - iyon morgan 1 maich ke lie nilambit 33/5000 Eoin Morgan suspended for 1 match
ब्रिस्टल। इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज और कप्तान इयोन मॉर्गन पर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के चलते 1 मैच का प्रतिबंध लगाया गया है तथा 40 फीसदी मैच फीस बतौर जुर्माना भी काटी गई है।
 
इंग्लैंड ने तय समय की सीमा को पार करते हुए 2 ओवर डाले, जिसके वजह से कप्तान मॉर्गन की 40 और टीम के अन्य खिलाड़ियों की 20 फीसदी मैच फीस जुर्माने के तौर पर काटी गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता 2.22.1 के अनुसार एक ओवर देरी के लिए टीम के खिलाड़ियों को 10 तथा कप्तान को मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना देना होता है।
 
टीम ने तय समय को पार करते हुए 2 ओवर डाले थे, इसलिए खिलाड़ियों पर 20 और कप्तान पर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। मोर्गन पर इससे पहले बारबडोस में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था।
 
इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पर भी आउट होने के बाद विकेटों पर बल्ला मारने पर आईसीसी ने लेवल 1 आचार संहिता का उल्लघंन करने पर उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड के खिलाफ एक अंक जोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के भाई ने दिया पुलिस स्टेशन के सामने धरना, जानिए क्यों