शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Indian top order fails, Social media reaction
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2019 (19:49 IST)

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक - Indian top order fails, Social media reaction
मैनचैस्टर। वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 239 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके 4 प्रमुख बल्लेबाज 11.3 ओवर में मात्र 34 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।

भारतीय बल्लेबाजों के इस शर्मनाक प्रदर्शन को देख टीम इंडिया के प्रशंसक खासे निराश है। बल्लेबाजों के इस गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन को देख सोशल मीडिया पर भी टीम का जमकर मजाक उड़ा। 
 
इशांक माहना ने ट्वीट पर एक मीम डालते हुए कहा, भारत का फेम टॉप ऑर्डर : यह तो शुरू होते ही खत्म हो गया। प्रवीण गौतम ने सवाल किया कि एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और सर रविंद्र जडेजा, इस मैच को कौन बचाने जा रहा है। 
 
अगम शाह ने ट्वीट किया, इस समय लोगों की उम्मीद धोनी से उस किसान से भी ज्यादा है, जो बारिश का इंतजार करता है। 
 
हालांकि अंकित टी ने ट्वीट कर कहा कि आज हमारा टॉप ऑर्डर ढह गया। यदि आज हम हार भी गए तो मैं हमेशा टीम का समर्थन करना रहूंगा। उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील की कि चाहे जो भी परिणाम हो मेरी टीम मेरा गर्व।