• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. England-Australia World Cup Cricket Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2019 (15:57 IST)

विश्‍व कप : दूसरे सेमीफाइनल में होगी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की कड़ी टक्‍कर

विश्‍व कप : दूसरे सेमीफाइनल में होगी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की कड़ी टक्‍कर - England-Australia World Cup Cricket Match
बर्मिंघम। पहली बार विश्व कप जीतने की दहलीज पर खड़ी इंग्लैंड टीम को गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे। इंग्लैंड पिछली बार 2015 विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गया था। उसके बाद से हालांकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंचा और काफी मजबूत टीम के रूप में उभरा।

इंग्लैंड 1979, 1987 और 1992 में फाइनल तक पहुंचा लेकिन विश्व कप नहीं जीत सका। इस बार टीम के फॉर्म को देखते हुए विशेषज्ञों ने कयास लगाया था कि यह उसके पास सबसे सुनहरा मौका है। इंग्लैंड और खिताब के बीच पहले कदम पर हालांकि ऑस्ट्रेलिया है जो टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आया है। अभी तक उसने सारे 6 सेमीफाइनल जीते हैं और 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाटकीय हालात में मैच टाई हो गया था।

4 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया को शायद ही कोई गंभीरता से लेता लेकिन आरोन फिंच की टीम ने शानदार वापसी की है। उसे अभी भी अतीत की 'अपराजेय' ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं कहा जा सकता लेकिन बड़े मुकाबलों में उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार भी सही समय पर टीम फॉर्म में आ गई है और किसी तरह के दबाव में नहीं है।

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि 1 साल पहले हम इतने इत्मीनान से नहीं थे। हम बड़े संकट से गुजरे जिसका असर खेल पर ही नहीं, बल्कि हमारे देश पर भी पड़ा इसलिए राहत की बात ही नहीं थी। हमें मेहनत करनी थी, जो हमने की। हमें अच्छा खेलना ही नहीं था, अच्छा आचरण भी करना था। उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे पता था कि इंग्लैंड में कुछ लोग खिल्ली उड़ाएंगे लेकिन यह सही था।

लैंगर ने कहा कि हमें मेहनत करनी थी। हमें पता था कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 12 में से 10 मैच जीते लेकिन उसे पता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी खतरनाक है जिसने उसे लीग चरण में 64 रनों से हराया। उसके बाद इंग्लैंड ने हालांकि आखिरी 2 लीग मैचों में भारत और न्यूजीलैंड को मात दी। सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो और जैसन राय जबर्दस्त फॉर्म में हैं।

कप्तान इयॉन मोर्गन ने भी रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट का मानना है कि उनकी टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है और ऑस्ट्रेलिया को हराएगी। इंग्लैंड की पिछली टीमों की तुलना में हम अलग तरह के प्राणी हैं। हमने पिछले 4 सालों में काफी क्रिकेट खेला है। हम नंबर 1 रहे। हमारा दिन होने पर हम दुनिया में किसी को भी हरा सकते हैं। इंग्लैंड की टीम में फिटनेस का कोई मसला नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंडस्कोम्ब होंगे।

टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा। स्टैंडबाय : मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श।

इंग्लैंड : इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टो, जोस बटलर, टाम कुरेन, लियाम डासन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जैसन राय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

मैच का समय : दोपहर 3 बजे से।
ये भी पढ़ें
Live : 21वीं गेंद पर कार्तिक ने चौके से खाता खोला, ऋषभ पंत पर भी बड़ी जिम्मेदारी