गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC Cricket World Cup 2019
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (16:45 IST)

विश्व क्रिकेट में अभी भी है 'बिग थ्री' का दबदबा, आईसीसी को मिलेगा 50 करोड़ डॉलर राजस्‍व

विश्व क्रिकेट में अभी भी है 'बिग थ्री' का दबदबा, आईसीसी को मिलेगा 50 करोड़ डॉलर राजस्‍व - ICC Cricket World Cup 2019
मैनचेस्टर। राह में भले ही कुछ उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके साबित कर दिया कि विश्व क्रिकेट में अभी भी 'बिग थ्री' की तूती बोलती है। टूर्नामेंट में करीब 50 करोड़ डॉलर प्रसारण राजस्व मिलने का अनुमान है, जो खेल के विकास में आईसीसी के काम आएगा।

2016-23 के प्रसारण चक्र में 93 एसोसिएट या जूनियर क्रिकेट देशों को आईसीसी से 17 करोड़ 50 लाख डॉलर मिलेंगे, जबकि सिर्फ भारत को 32 करोड़ डॉलर मिलने वाले हैं। बिग थ्री ने जहां आकर्षक घरेलू प्रसारण करार भी किए हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसे कमजोर अर्थव्यवस्था वाले देश जूझ रहे हैं। उनके खिलाड़ी भुगतान विवाद को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की धमकी देते आए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पिछले सप्ताह कहा था, वनडे टीम को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी टी20 सर्किट में चले जाएंगे। उन्हें रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। दक्षिण अफ्रीका उन बोर्ड में से है, जो अपने खिलाड़ियों को टी-20 लीगों और काउंटी क्रिकेट के समकक्ष भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ Semifinal : क्या कोहली ने 4 मैचों में 14 विकेट लेने वाले शमी को टीम में शामिल न करके कोई भूल कर दी?