शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone speaks Bhojpuri for film cocacola video viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (12:36 IST)

अपने किरदार में डूबीं सनी लियोनी, करने लगी हैं भोजपुरी में बात

अपने किरदार में डूबीं सनी लियोनी, करने लगी हैं भोजपुरी में बात - sunny leone speaks Bhojpuri for film cocacola video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने एक वीडियो की वजह से खासा खुर्खियां बटोर रही हैं। इस वीडियो में सनी लियोनी भोजपुरी बोलती नजर आ रही हैं।


सनी लियोनी जल्द ही साउथ फिल्म 'कोकाकोला' में नजर आने वाली है। सनी लियोनी की यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश की स्थानीय लड़की का किरदार निभाएंगी।
 
सनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे वह यूपी-बिहार की बोली बोलती नजर आ रही हैं। वीडियो में सनी बोल रही हैं- ओए का बे... काम कर मुझे छोड़।

वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, जब आप आपकी भूमिका में डूबे हुए होते हैं। पिंक ब्लेजर और ब्लैक स्कर्ट में सनी लियोनी का लुक भी जबरदस्त लग रहा है। 
 
सनी लियोनी को भोजपुरी भाषा में बोलते हुए यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म 'कोकोकोला' के अलावा सनी लियोनी जल्द ही फिल्म 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' में भी अपना जलवा बिखेरती दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें
टीचर से पंगा, पप्पू को पड़े थप्पड़... पढ़ें चटपटे सवाल-जवाब