मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. khatron ke khiladi 10 expected contestant list
Written By

खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आ सकते हैं ये सितारे

खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आ सकते हैं ये सितारे - khatron ke khiladi 10 expected contestant list
पॉपुलर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' एक बार फिर नए सीजन के साथ लोगों के बीच आने के लिए तैयार है। बीते दिनों ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 खत्म हुआ है। इस रियलिटी शो की टीआरपी हमेशा से ही ऊपर ही रही है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी जबरदस्त बनने के लिए मेकर्स अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
खतरों के खिलाड़ी 9 में रिद्धिमा पंडित, पुनीत पाठक और भारती सिंह जैसे सितारे नजर आए थे। खबर आ चुकी हैं कि शो की शूटिंग बुल्गेरिया में होगी और रोहित शेट्टी खिलाड़ियों के साथ जल्द ही वहां पहुंचने वाले हैं। अब फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार इसमें कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है।
करण पटेल
सबसे पहले इस शो के लिए जो नाम आ रहा है वो नाम है ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल का। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इस शो के लिए हामी भर दी है।
अदा खान
नागिन फेम एक्ट्रेस अदा खान खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में दिख सकती हैं। नागिन 3 के बाद फिलहाल करिश्मा तन्ना वेकेशन में बिजी हैं। लेकिन उनका नाम भी इस शो के साथ जोड़ा जा रहा है।
करिश्मा तन्ना
खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं। खबरों के अनुसार करिश्मा तन्ना से इस सीजन में पार्ट लेने के लिए संपर्क किया गया है।
गौतम गुलाटी
बिग बॉस 8 विनर गौतम गुलाटी भी इस शो में करिश्मा तन्ना के साथ एंटरटेनमेंट तड़का लगाते हुए नजर आ सकते हैं।
क्रिस्टल डिसूजा
टीवी की बेलन वाली बहू क्रिस्टल डिसूजा का भी नाम शो के लिए तय माना जा रहा है।
कविता कौशिक
टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक इन दिनों फिटनेस के मामले में कई बार खबरों का हिस्सा बन चुकी हैं। वो भी इस शो में नजर आ सकती हैं।
धर्मेश येलांडे
मशहूर डांसर धर्मेश सर भी इस शो में दिख सकते है। कहा गया कि धर्मेश को शो के मेकर्स ने इस बार अप्रोच किया है। धर्मेंश इन दिनों फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में बिजी है।
युवराज सिंह
पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह का नाम भी इस शो से जुड़ रहा है। हालांकि युवराज के नाम को लेकर कुछ तय नहीं कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की ना और खत्म हुआ डॉन का किस्सा!