बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone asked for id prrof by airport security video viral
Written By

जब एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से सिक्योरिटी गार्ड ने मांगी आईडी

जब एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से सिक्योरिटी गार्ड ने मांगी आईडी - deepika padukone asked for id prrof by airport security video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में लोग दीपिका को पहचानते हैं। यही कारण है कि दीपिका जहां भी जाती है उन्हें चाहनेवालों की भीड़ उन्हें घेर लेती है। लेकिन हाल ही में दीपिका संग एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


दरअसल, दीपिका अपने पापा प्रकाश पादुकोण संग बेंगलुरु जा रही थी। लेकिन जब दीपिका एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर रही थीं, तभी एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया। सिक्योरिटी गार्ड दीपिका से उनका आईडी कार्ड दिखाने की मांग करता नजर आया। 
 
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने पापा प्रकाश पादुकोण के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर एंट्री करती दिखाई दे रही हैं। लेकिन मीडिया की भीड़ के चलते दीपिका एंट्री गेट से सीधे आगे बढ़ जाती हैं। तभी गेट पर खड़ा सुरक्षा गार्ड दीपिका को आवाज लगाकर आईडी दिखाने की मांग करता है।
 
इसके बाद दीपिका बिना देर किए सुरक्षा गार्ड अपना आईडी दिखा देती हैं। दीपिका के इस शालीन व्यवहार और सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी के लिए मुस्तैदी सभी को खूब पसंद आ रही हैं। इसी कारण ये वीडियो सभी को पसंद आ रहा है।
 
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'छपाक' फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी भी हैं। यह एक बायोपिक है जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। 
ये भी पढ़ें
मैडम ने स्कूल से भगा दिया : यह जोक पढ़कर हंसी नहीं रुकेगी