Box Office पर पहले वीकेंड में 'कबीर सिंह' ने मचाई धूम, तीसरे दिन ही लागत वसूली
शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की और पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन किए।
फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये से ओपनिंग की जो कि शाहिद कपूर की किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। दूसरे दिन कलेक्शन में और इजाफा हुआ। भारत-अफगानिस्तान क्रिकेट मैच का कोई असर इस पर नहीं पड़ा। फिल्म ने 22.71 करोड़ रुपये दूसरे दिन जुटाए।
तीसरे दिन 27.91 करोड़ रुपये दिन जुटाए। इस तरह से अपने पहले वीकेंड में 'कबीर सिंह' ने 70.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म को सिंगल स्क्रीन, मल्टीप्लेक्स, छोटे तथा बड़े शहर, सभी जगह अच्छा रिस्पांस मिला है और युवाओं में फिल्म को लेकर खासा क्रेज है।
फिल्म ने मात्र तीन दिनों में ही लागत वसूल ली है। इस फिल्म की मेकिंग, प्रिंट्स और पब्लिसिटी सहित कुल लागत होती है लगभग 60 करोड़ रुपये। लगभग आधी लागत विभिन्न राइट्स से वसूल हो चुकी है। बची हुई रकम वसूलने के लिए फिल्म को लगभग 70 करोड़ रुपये का थिएटर्स से कलेक्शन करना था और फिल्म ने तीसरे दिन ही ऐसा कर लिया।