Aadhaar Card भारतीय नागरिकता की पहचान है। Aadhaar Card
को बनाने, उसमें सुधार और लोगों में डिजिटल प्रक्रिया को समझाने के लिए UIDAI ने #MYAadhaaronline Contest शुरू किया है। इसमें विजेता को 30,000 रुपए तक नकद जीतने का मौका मिल रहा है। अब आप सोचेंगे कि प्रतियोगिता में इनाम जीतने के लिए आपको क्या करना होगा।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपके पास Aadhaar Card होना आवश्यक है।
को बनाने, उसमें सुधार और लोगों में डिजिटल प्रक्रिया को समझाने के लिए UIDAI ने #MYAadhaaronline Contest शुरू किया है। इसमें विजेता को 30,000 रुपए तक नकद जीतने का मौका मिल रहा है। अब आप सोचेंगे कि प्रतियोगिता में इनाम जीतने के लिए आपको क्या करना होगा।

UIDAI द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता के तहत सभी प्रतिभागियों को बताई गई लिस्ट में से कोई भी एक या एक से ज्यादा विषय चुनना है और उस पर एक पर ट्यूटोरियल वीडियो बनाना है।