शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident in Patna, children's death
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2019 (12:22 IST)

बेकाबू एसयूवी ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी ड्राइवर की हत्या

बेकाबू एसयूवी ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी ड्राइवर की हत्या - Road accident in Patna, children's death
पटना। मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। अगमकुआं थाना अंतर्गत नालंदा मेडिकल कॉलेज के समीप बेकाबू एसयूवी कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को रौंद दिया। हादसे में 3 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति की जमकर पिटाई की। इसमें चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 
 
घटना मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे हुई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कंकड़बाग रोड पर घटनास्थल के समीप जाम कर लगा दिया। लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया।

खबरों के अनुसार सुबह करीब 6 बजे पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों बेसुध हो गए।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी को क्यों याद नहीं आते अंसारी, अखलाक और पहलू खान : असदुद्दीन औवेसी