• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Patient dies due to wrong treatment in Thane
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (12:17 IST)

ठाणे में गलत इलाज के चलते मरीज की मौत, डॉक्टर दंपति गिरफ्तार

ठाणे में गलत इलाज के चलते मरीज की मौत, डॉक्टर दंपति गिरफ्तार - Patient dies due to wrong treatment in Thane
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गलत इलाज के कारण 1 मरीज की मौत होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर दंपति ने 1 से 10 अगस्त 2022 के बीच भिवंडी में अपने क्लिनिक में 52 वर्षीय 1 मरीज का इलाज किया था।
 
भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इलाज कथित तौर पर दोषपूर्ण पाया गया और इस दौरान मरीज की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच की और भिवंडी निजामपुर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत के आधार पर 40 और 46 वर्ष की आयु के 2 डॉक्टरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
अधिकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास मेडिकल की उपयुक्त डिग्री नहीं थी और उन्होंने खुद को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत भी नहीं कराया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
खरगे बोले- भारत की मूल भावना पर प्रहार, खोद रहे हैं नफरत की खाई