मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 terrorist killed in Jammu kashmir encounter
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (13:19 IST)

जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर

जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर - 3 terrorist killed in Jammu kashmir encounter
जम्मू। सुरक्षाबलों ने जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान उस ट्रक को उड़ा दिया जिसमें सवार 4 आतंकियों से करीब 3 घंटों तक मुठभेड़ चल रही थी। ट्रक में छुप कर सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले चारों आतंकी मारे गए हैं।
 
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ आज सुबह उस समय शुरू हुई थी। जब एक ट्रक में सवार होकर 4 आतंकी कश्मीर की ओर जा रहे थे। आरओपी द्वारा उन्हें जांच के लिए रोका गया तो ट्रक ड्राइवर बाथरूम का बहाना लगा कर भाग निकला।
 
छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी आरंभ कर दीं। करीब 3 घंटों की मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराने में उस समय कामयाबी मिली जब सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर ट्रक को मोर्टार से उड़ा दिया और उससे उसमें आग लग गई। बाद में जब फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया तो तीन आतंकियों के शव बरामद किए गए।

फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उस गुट की जिससे वे जुड़े हुए थे। बरामद किए गए हथियारों और गोला बारूद की भी जांच की जा रही है।
 
पुलिस का कहना है कि अभी तलाशी अभियान चल रहा है तथा इसके प्रति पता लगाया जा रहा है कि कोई आतंकी धुंध का लाभ उठा कर भागने में कामयाब तो नहीं हुआ है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है ये आतंकी कहां से आए थे। खबर यह है कि उन्होंने आज तड़के इंटरनेशनल बार्डर से घुसपैठ की थी।