मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases started increasing in India too
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (11:48 IST)

भारत में भी बढ़ने लगे Corona के नए मामले, 188 नए संक्रमित, 3468 उपचाराधीन, कोई मौत नहीं

भारत में भी बढ़ने लगे Corona के नए मामले, 188 नए संक्रमित, 3468 उपचाराधीन, कोई मौत नहीं - Corona cases started increasing in India too
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,647 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है। इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,696 लोगों की मौत हुई है। कोरोनावायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 47 की वृद्धि दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,34,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। देश में अभी तक कुल 4,41,43,483 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.07 खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गर्भस्थ शिशु और माता की चिकित्सीय केयर करेगा ये नया ऐप