शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 59 percent people still waiting for booster dose in odisha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (11:23 IST)

ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली कोविड की बूस्टर डोज

ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली कोविड की बूस्टर डोज - 59 percent people still waiting for booster dose in odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में करीब 59 प्रतिशत योग्य आबादी ने अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है। राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। पिछले 2 महीने से यहां हर दिन कोविड-19 के करीब 10 नए मामले आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर आज समीक्षा बैठक कर सकते हैं।
 
परिवार कल्याण निदेशक बिजय पाणिग्रही ने कहा, 'राज्य में 3.25 करोड़ योग्य आबादी में से केवल 41 प्रतिशत ने ही एहतियाती खुराक ली है। बाकी के 59 प्रतिशत लोगों को जल्द से जल्द निशुल्क खुराक दी जानी चाहिए।'
 
टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी पाणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में 28 नवंबर के बाद से राज्य प्रायोजित कोई टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया। हालांकि, निजी अस्पतालों में टीके की खुराक दी जा रही है।
 
इस बीच, राज्य के मंत्री एस आर दास ने कहा कि कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं कराने की व्यवस्था की जा रही है। दास ने छात्रों से कक्षाओं में मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, दिल्ली से राजस्थान तक इन राज्यों में कोहरे का कहर