गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi logs 16 new Covid cases in last 24 hours
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (23:09 IST)

Corona In Delhi : कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली में 16 नए मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी

Corona In Delhi : कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली में 16 नए मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी - Delhi logs 16 new Covid cases in last 24 hours
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है। सोमवार को सात मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
कोविड मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में बिस्तर और अन्य चीजों की उपलब्धता सहित तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की गई। 
 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोपहर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। सिसोदिया के पास स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मामलों की संख्या 39 है जो सोमवार को 26 थी। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
रिटेल लोन क्या है? RBI ने क्यों बताया इसे पूरी प्रणाली के लिए जोखिम?