शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Parents protest over the language of the school notice board in Bangalore
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (20:02 IST)

हिजाब विवाद : बेंगलुरु में स्कूल के नोटिस बोर्ड की भाषा को लेकर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन

हिजाब विवाद : बेंगलुरु में स्कूल के नोटिस बोर्ड की भाषा को लेकर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन - Parents protest over the language of the school notice board in Bangalore
बेंगलुरु। बेंगलुरु स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को तब तनाव उत्पन्न हो गया, जब विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने नोटिस बोर्ड पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड पर दिया गया संदेश कक्षा में हिजाब पहनने से संबंधित था।

नोटिस बोर्ड पर दिए गए संदेश में इस्तेमाल की गई भाषा से नाराज लोग आज सुबह चंद्र लेआउट स्थित विद्यासागर इंग्लिश पब्लिक स्कूल के बाहर एकत्र हो गए। पता चला है कि नोटिस बोर्ड पर संदेश चस्पा करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में एक अभिभावक शहाबुद्दीन ने बेंगलुरु में कहा कि बेंगलुरु में हिजाब विवाद नहीं है, क्योंकि यह राज्य के अन्य हिस्सों में प्रचलित है। उन्होंने कहा, यह एक 20 साल पुराना स्कूल है, जहां हिंदू और मुसलमान एक साथ पढ़ रहे हैं। इस स्कूल में कम से कम 80 प्रतिशत छात्र मुस्लिम हैं। यहां की शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, लेकिन यहां हिजाब कोई मुद्दा नहीं रहा।

शहाबुद्दीन ने कहा कि एक शिक्षक ने छात्रों के एक वर्ग का जिक्र करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिसका अभिभावकों ने विरोध किया। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाए, क्योंकि यह एक स्थानीय मुद्दा है। सूचना मिलने पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुर्शिदाबाद में छात्रा को हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना किया, स्कूल में तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले