मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hijab row sabotage in school at murshidabad west bengal
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (20:04 IST)

मुर्शिदाबाद में छात्रा को हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना किया, स्कूल में तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

मुर्शिदाबाद में छात्रा को हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना किया, स्कूल में तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - hijab row sabotage in school at murshidabad west bengal
कर्नाटक में हिजाब का विवाद की आग अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई। यहां के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित एक हाईस्कूल की छात्रा को टीचर ने हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना कर दिया। 
 
खबरों के मुताबिक छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। खबरों के मुताबिक अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
 
स्कूल में तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। काफी मशक्कत के बाद पुलिस हालात पर काबू कर पाई।
ये भी पढ़ें
देश में अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी, 28 बैंकों से 22 हजार करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड