बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CBI raids 12 premises of Anil Deshmukh's CA
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (16:26 IST)

सीबीआई ने देशमुख के सीए से जुड़े नागपुर स्थित 12 परिसरों पर मारे छापे

सीबीआई ने देशमुख के सीए से जुड़े नागपुर स्थित 12 परिसरों पर मारे छापे - CBI raids 12 premises of Anil Deshmukh's CA
नागपुर (महाराष्ट्र)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने (सीबीआई) महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नागपुर स्थित उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से जुड़े 12 स्थानों पर शनिवार को छापेमारी की।
 
दिल्ली और मुंबई से सीबीआई के दल शुक्रवार रात नागपुर पहुंचे और उन्होंने शनिवार सुबह छापेमारी शुरू की। अधिकारी ने कहा कि इन 12 स्थलों में देशमुख के सीए के या तो आवास हैं या उनके कार्यालय परिसर हैं।
 
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्होंने पिछले साल अप्रैल में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 1 नवंबर को गिरफ्तार किया था और वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख के खिलाफ 21 अप्रैल, 2021 को प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद निदेशालय ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी।
ये भी पढ़ें
7 वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज