गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nitish kumar angry on jitan ram manjhi in bihar assembly over reservation debate bihar politics
Written By
Last Modified: पटना , गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (17:46 IST)

नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को लगाई फटकार- मेरी मूर्खता से ये बना मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को लगाई फटकार- मेरी मूर्खता से ये बना मुख्यमंत्री - nitish kumar angry on jitan ram manjhi in bihar assembly over reservation debate bihar politics
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंख्‍या नीति के दौरान बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। दूसरे दिन उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी। अब नीतीश कुमार ने भरे सदन में जीतन राम मांझी को फटकार लगाई और कहा कि मेरी मूर्खता से ये मुख्यमंत्री बना।

नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हें कोई आइडिया है? ये तो मेरी मूर्खता थी कि मैंने इसे सीएम बना दिया, लेकिन ये आदमी किसी काम के नहीं थे। मेरे पार्टी वालों ने बाद में मुझे समझाया तो फिर इन्हें हटाया गया। ये अभी गवर्नर बनना चाहते हैं।

भाजपा वाले इन्हें गवर्नर क्यों नहीं बना देते हैं। इनके खिलाफ इनके परिवार के लोग भी हैं।  इससे पहले मंगलवार को भी नीतीश कुमार के बयान को लेकर हंगामा हुआ था।

नीतीश कुमार के परिवार नियोजन के मुद्दे पर दिए गए बयान की काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय शादीशुदा जोड़े के फिजिकल रिलेशन पर अमर्यादित बयान दिया था, जिसे लेकर महिला विधायक भी झेंप गईं थी। भाजपा समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को घेरा था। 
ये भी पढ़ें
Nitish Kumar के बचाव में उतरे JDU के कई मंत्री, बोले- अगर नीतीश गलत तो NCERT की किताबें भी गलत हैं