गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Neeta came from Pakistan, contesting election in Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (14:18 IST)

पाकिस्तान से आई नीता राजस्थान में लड़ रही हैं पंचायत चुनाव

पाकिस्तान से आई नीता राजस्थान में लड़ रही हैं पंचायत चुनाव - Neeta came from Pakistan, contesting election in Rajasthan
टोंक। 18 साल पहले पाकिस्तान से विस्थापित होकर आईं नीता कंवर सोढा अब राजस्थान के टोंक जिले की नटवाड़ा पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं। 
 
नीता को हाल ही में यानी सितंबर 2019 में भारत की नागरिकता मिली है। नीता अपनी बड़ी बहन अंजना के साथ 2001 में पाकिस्तान के सिंध प्राप्त से राजस्थान के जोधपुर आई थीं। सोढा ने कहा कि वे सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं। यह सामान्य महिला सीट है। 
 
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नीता महिला सशक्तीकरण के साथ ही गांव में अच्छी शिक्षा के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि महिलाओं को सही मजदूरी मिले, गांव में अस्पताल बने और गांव का विकास हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में महिलाओं के लिए बहुत अच्छी स्थिति है।   
 
नीता ने कहा कि मैं केवल यह जानती हूं कि सीएए जरिये भारत में अच्छे जीवन यापन के साथ ही अच्छी शिक्षा भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि राजपूत समाज की सोढा उपजाति के ज्यादातर लोग जोधपुर में रहते हैं। नीता ने 2005 में अजमेर के सोफिया कॉलेज से कला वर्ग में स्नातक तक डिग्री प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में लग्जरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 25 यात्री