मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्थान के चुरू में भीषण सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (11:59 IST)

राजस्थान के चुरू में भीषण सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Road accident
सांकेतिक फोटो
चुरू। राजस्थान के चूरू जिले में सुबह कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। नेशनल हाईवे 11 पर बीकानेर से रतनगढ़ की ओर आ रही एक वैन सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गई।

खबरों के अनुसार सड़क दुर्घटना में शिकार हुए लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार परिवार के लोग शादी का कार्ड देने के लिए जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि वैन सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वाले सभी लोग बीकानेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा बस के ओवरटेक करने के कारण हुआ। जानकारी सामने आ रही है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।

वैन और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का आगे का हिस्सा गायब हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे।

पुलिस के मुताबिक भारी धुंध के कारण वैन चालक सामने से आ रही बस को देख नहीं पाया और उसकी टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार वैन में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें
क्या JNU हिंसा के बाद गर्ल्स हॉस्टल में मिले ये आपत्तिजनक सामान...जानिए सच...