मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hapur Road accident
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2019 (08:39 IST)

हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 18 घायल

हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 18 घायल - Hapur Road accident
हापुड़। उत्तरप्रदेश में हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 बारातियों की मृत्यु हो गई जबकि 18 घायल हो गए। मृतकों में अधिकांश बच्चे हैं।
 
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धौलाना क्षेत्र के सालेपुर कोटला निवासी मेहरबान की पुत्री गुलफशा की रविवार को शादी थी।  मेरठ जिले के नंगला गांव से बारात आई थी।
 
शादी के बाद बारातियों को लेकर देर रात करीब 11 बजे पिकअप वाहन में सवार बाराती वापस गांव लौट रहे थे। बुलंदशहर मार्ग पर  सादिकपुर गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन पलट गया और 9 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया।
 
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को हापुड़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। हादसा इतना भीषण था कि कई शव सड़क पर ही पड़े थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लाइव शो में स्टैंडअप कॉमेडियन की मौत, दर्शक अभिनय समझ बजाते रहे ताली