सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident in Haryana
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (16:28 IST)

हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना, 10 की मौत

हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना, 10 की मौत - Road accident in Haryana
जींद। हरियाणा में जींद से करीब दस किलोमीटर दूर हांसी मार्ग पर रामराय गांव के समीप मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में ऑटो चालक समेत 10 युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
ये सभी हिसार में चल रही सेना की भर्ती से मेडिकल करवाकर लौट रहे थे। ये सभी एक ही ऑटो में सवार थे। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। 
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के कई गांवों के युवक एक कोचिंग अकादमी में पढ़ते थे। इसमें कई युवकों हिसार में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने गए थे।

सोमवार को जो युवक शारीरिक दक्षता में सफल रहे, उनका मंगलवार को मेडिकल होना था। देर शाम मेडिकल होने के बाद सभी युवक ऑटो से जींद आ रहे थे।
 
देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक तेज लाइट के चलते सामने से आ रहे टैंकर को ठीक से देख नहीं पाया।

हादसे में ऑटो सवार सभी युवक और हिसार निवासी ऑटो चालक टैंकर के नीचे दब गए। इन्हें निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
 
मृतकों की पहचान रॉबिन, मगंल, संजय ,प्रमजीत , सुमित दडौली , सजंय , दीपक ,भारत , अमित , प्रवीण के रूप में की गई  है।