• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. Heavy rain in Rajasthan will bring relief to people
Last Updated :जयपुर , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (11:37 IST)

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

Heavy rain in Rajasthan
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने इस सप्ताह और अगले सप्ताह बारिश (rain) की गतिविधियों में कमी का पूर्वानुमान जताया है जिससे राज्य में कई दिनों से जारी भारी बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान से सटे क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम
 
हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना : विभाग के अनुसार 21 और 22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में इस सप्ताह और आगामी सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।ALSO READ: देश में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश, राजस्थान में 116 फीसदी अधिक
 
वहीं बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा व पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सम (जैसलमेर) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र