राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्मीद
हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना : विभाग के अनुसार 21 और 22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में इस सप्ताह और आगामी सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ALSO READ: देश में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश, राजस्थान में 116 फीसदी अधिक
वहीं बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा व पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सम (जैसलमेर) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta