रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मणिपुर में नए नियमों से हजारों राजस्थानी परेशान
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (18:09 IST)

मणिपुर में नए नियमों से हजारों राजस्थानी परेशान

Manipur
जयपुर। इंडियन सिटीजंस फोरम ने मणिपुर में इनर लाइन परमिट सिस्टम को वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि इसकी वजह से हजारों राजस्थानी एवं दूसरे प्रांतों के लोग परेशान हो रहे हैं।

फोरम के संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मणिपुर में वर्षों से दूसरे प्रांत के लोग रह रहे हैं जिनका स्थानीय लोगों से बहुत तालमेल है, लेकिन अब उन्हें इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू होने के बाद मणिपुर में जाने का परमिट लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अपने ही देश में अपने ही नागरिकों से यह भेदभाव देश की एकता अखंडता को और नुकसान पहुंचाएगा।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में इससे पहले दूसरे प्रांतों के लोगों के प्रति दुराव नहीं था लेकिन इस सिस्टम को लागू करने के बाद विभाजित रेखाएं स्पष्ट दिखाई देने लगी है। कल ही अस्थायी आईएलपी परमिट लेने के बाद कलकत्ता निवासी निलेश बापू राव जाधव की तूलीहाल एयरपोर्ट पर हत्या कर दी गई।

शर्मा ने कहा कि मणिपुर में रहने वाले गैरस्थानीय भारतीय नागरिकों को इस नए नियम से प्रताड़ित किया जा रहा है तथा पर्यटक परमिट लेने के लिए बाध्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिकता का मामला केंद्र से जुड़ा हुआ है लेकिन अब मणिपुर में मामला उल्टा हो गया है। केंद्र सरकार भी देश में सभी के लिए एक कानून बनाने के पक्ष में है लेकिन मणिपुर में यह भेदभाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
JNU के कुलपति ने कहा, जरूरत पर बढ़ाई जा सकती है पंजीकरण की तारीख