गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in luxury bus in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (14:57 IST)

महाराष्ट्र में लग्जरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 25 यात्री

महाराष्ट्र में लग्जरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 25 यात्री - fire in luxury bus in Maharashtra
ठाणे। ठाणे की घोड़बंदर जांच चौकी के समीप शुक्रवार तड़के एक निजी बस में आग लग गई। उसमें सवार 25 यात्री बाल बाल बच गए।
 
आपदा प्रबंधन प्राकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह हादसा गुजरात से महाराष्ट्र के ठाणे शहर जा रही एक लग्जरी बस में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ।
 
उन्होंने बताया कि एक ऑटोरिक्शा चालक ने आग लगी देखी और बस चालक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी 25 यात्रियों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
उन्होंने बताया कि मीरा-भायंदर नगर निगम की दो दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
फाइल फोटो