सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. उद्धव सरकार की शिवभोजन योजना, 26 जनवरी से 10 रुपए में मिलेगा भोजन
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (07:23 IST)

उद्धव सरकार की शिवभोजन योजना, 26 जनवरी से 10 रुपए में मिलेगा भोजन

Shivbhojan Yojana | उद्धव सरकार की शिवभोजन योजना, 26 जनवरी से 10 रुपए में मिलेगा भोजन
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार 26 जनवरी से राज्य के प्रत्येक जिला कलेक्टोरेट में 'शिवभोजन' नाम से अपनी 10 रुपए की भोजन योजना शुरू करेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक जिले में संबंधित प्रभारी मंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिवभोजन योजना को चलाने के लिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की नियुक्ति करना चाहती है। सरकार रिकॉर्ड बनाए रखने और समन्वय में मदद करने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार करेगी।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में ब्रॉडबैंड, 2जी इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल